चांद पर पहुंचा चंद्रयान लेकिन ट्यूब के सहारे नदी पार कर रहे है ग्रामीण,डंडा नदी पर नाव चलाने के लिए विधायक ने लिखा पत्र
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- अंतरिक्ष मे भारत इतिहास रच रहा है। देश आसमान मे चमक बिखेर रहा है लेकिन जनपद के डंडा नदी पर सेतु न होने के कारण ग्रामीण व बच्चे ट्यूब के सहारे गंतव्य तक पहुंचने को विवश हैं। कोल्हुई थाना क्षेत्र से सटे भारत नेपाल सीमा पर स्थित कास्तखैरा घाट पर काफी लंबे समय से डंडा नदी से नाव के सहारे आना जाना था। कुछ दिन पहले एसएसबी द्वारा नाव चलना बन्द करवा दिया गया। जिसके बाद गांव वालों का आवागमन बाधित हो गया है। मजबूर होकर गांव वाले ट्यूब के सहारे आना जाना करने लगे जिसमे कई लोगो को चोट भी लग गयी। जिसके बाद गाँव के ही शिवकुमार ने फरेंदा विधायक को ज्ञापन देकर नाव चालू करने की मांग की जिसके बाद विधायक वीरेंद्र चौधरी ने पत्र लिख नाव चलाने के लिए पत्र लिखा है।
300 यात्री रोजाना नाव से करते हैं आवागमन
खैरा घाट पर संचालित नाव से रोजाना 300 यात्री डंडा नदी पार करते हैं। इनमें ज्यादा लोग ऐसे होते हैं जिनके बच्चे इसपार पढ़ते है और कुछ लोग अपने वयवसाय के लिए जाते हैं।इसके अलावा कोल्हूई तथा खरहरवा के तटवर्ती गांवों के बीच आपसी रिश्तेदारी और सामाजिक संबंधोंं के चलते करीब 20 गांव के लोग प्रतिदिन इधर से उधर जाने के लिए डंडा नदी पर नाव का ही सहारा लेते हैं। कुछ माह पूर्व बार्डर क्षेत्र के दौरे पर आए एडीजी से जब ग्रामीणों ने नाव चालाने की शिकायत की तो आईजी ने आस्वासन दिया कि विधायक से पत्र लिखवा लीजिये नाव चलने लगेगी।अब जब विधायक ने पत्र जारी कर दिया है उसके बाद भी नाव को नहीं चलने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची